यदि आप एक इन्टरनेट यूजर हैं तो आपको Wi-Fi के इस्तेमाल के बारे में जरुर पता होगा। क्योकि आज दुनिया भर में करोडो यूज़र्स द्वारा Wi-Fi का इस्तेमाल घर तथा ऑफिस में फ़ास्ट इन्टरनेट चलाने के लिए किया जाता है।
क्या आप अपने कंप्यूटर या Smartphone आदि किसी भी डिवाइस में Wi-Fi का इस्तेमाल इन्टरनेट चलाने या अन्य कार्यो के लिए करते हैं तो यह लेख आपके लिए अत्यंत उपयोगी हो सकता है क्योकि इस लेख में आपको Wi-Fi क्या है? (What Is Wi-Fi In Hindi), Wi-Fi कैसे कार्य करता है?, Wi-Fi के फायदे? तथा इसके इतिहास से सम्बंधित अनेक उपयोगी चीज़ें बताई जा रही है।
वाई-फाई ( Wi-Fi) आधुनिक युग का डाटा और इंटरनेट शेयर करने का सबसे आसान और तेज तरीका है, लेकिन ये वाई-फाई ( Wi-Fi ) आखिर है क्या और किस तकनीक पर आधारित है आईये जानने की कोशिश करते हैं – वाई-फाई क्या है (Kya Hai Wi-Fi) –
Table of Contents
वाई-फाई क्या है – What is Wi-Fi?
वाई-फाई (Wi-Fi) की पूरा नाम (full form) वायरलेस फिडेलिटी (Wireless fidelity) है, वाई-फाई ( Wi-Fi) आविष्कार John O’Sullivan और John Deane ने सन् 1991 में किया था। असल में यह एक वायरलैस नेटवर्किंग सुविधा है, जिसे आप (WLAN) यानि Wireless Local Area Network के नाम से जानते हैं, जिसकी सहायता से आप बडी आसानी से मोबाइल, लैपटॉप, कंम्प्यूटर और प्रिंटर जैसी डिवाइसों को इंटरनेट और नेटवर्क से जोड सकते हैं।
वाई-फाई के नाम से जुडा तथ्य – Fact About Name Of Wi-Fi Technology
कहते हैं वायरलेस फिडेलिटी (Wireless fidelity) का असल में कोई मतलब नहीं है, असल में वाई-फाई एलायंस (Wi-Fi Alliance) कंपनी इस वाई-फाई ( Wi-Fi) डिवाइस को बनाती है उन्होनें हाई-फाई ( Hi-fi ) यानि हाई फिडेलिटी की तर्ज पर इसे वाई-फाई नाम दिया है, जिसका कोई अर्थ नहीं है। यह केवल वाई-फाई एलायंस पंजीकृत ट्रेडमार्क शब्द है। लेकिन फिर भी इसे वायरलेस फिडेलिटी (Wireless fidelity) केे नाम सेे जाना जाता है।
वाई-फाई कैसे काम करता है? – How Does Wi-Fi Technology Work?
वाई-फाई (Wi-Fi) डिवाइस बिना किसी तार के दो डिवाइसों के बीच में कनेक्शन बनाता है, जिसके लिये यह रेडियो फ्रीक्वेंसी (Radio Frequency) का इस्तेमाल करता है, यह टेक्नोलॉजी IEEE 802.11 कई स्टैण्डर्ड पर बेस्ड है जिसकी आवृत्ति 2.4GHz से 5GHz के बीच होती है, वायरलेस नेटवर्क किसी भी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिये एक Access Point (AP) की आवश्कयता होती है और जिस ऐरिया में वाई-फाई (Wi-Fi) होता है उसे हॉट-स्पॉट (Hotspot) कहते है।
Wi-Fi तकनीक वायरलेस कार्य करती है जिस वजह से राऊटर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन आदि डिवाइस रेडियो तरंगो के रूप में signal भेजता है। और इस प्रकार Wi-Fi zone में mobile कंप्यूटर आदि डिवाइस Wi-Fi से कनेक्ट किये जा सकते हैं। और इस प्रकार Wi-Fi विभिन्न डिवाइस के बीच communication (संचार) स्थापित करता है।
वर्तमान समय में wireless राऊटर काफी फ़ास्ट इन्टरनेट गति प्रदान करते हैं। तथा आमतौर पर एक Wi-Fi राऊटर की range 20 meter तथा अधिकतम 50 meter होती है तथा Wi-Fi कनेक्टेड डिवाइस राऊटर से जितना अधिक नजदीक होगा इन्टरनेट गति उतनी अधिक होती है Wi-Fi राऊटर के सुविधाजनक इस्तेमाल के कारण इनका इस्तेमाल अनेक क्षेत्रों में किया जा रहा है।
Wi-Fi के मुख्य फ़ीचर्स? – Features Of Wi-Fi In Hindi
Wi-Fi की सुरक्षा प्रणाली अत्याधुनिक तेज होने के साथ ही भरोसेमंद है, जिस वजह से Wi-Fi में लगे महत्वपूर्ण Component यूजर के डाटा को सुरक्षित रखते हैं। Wi-Fi टेक्नोलॉजी से आप दुनियाभर में कहीं भी कनेक्टेड हो सकते हैं, अर्थात आप केवल किसी निश्चित स्थान पर ही वाईफाई का इस्तेमाल नहीं कर सकते बल्कि आप विश्व भर में कहीं भी इस वायरलेस तकनीक का इस्तेमाल कर अपने डिवाइस में fast इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।
Wi-Fi तकनीक ने केबल का स्थान ले लिया है अर्थात अर्थात आप वायरलेस वाईफाई युक्त दो डिवाइस को आपस में कनेक्ट कर सकते हैं। वाईफाई टेक्नोलॉजी आपको ऑनलाइन म्यूजिक सुनने, रेडियो तथा एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में कार्य करने की क्षमता उपलब्ध कराती है।
अर्थात वाईफाई में किसी प्रकार के Cable (तार) की आवश्यकता नहीं होती। जिससे आप कहीं भी अपने सिस्टम को ले जा सकते हैं तथा सुविधानुसार इंटरनेट कनेक्शन पा सकते हैं।
वाई-फाई के फायदे – Advantages Of Wi-Fi In Hindi
Convenient :- वाईफाई नेटवर्क का इस्तेमाल करना बेहद सुविधाजनक है Home या ऑफिस या फिर सार्वजनिक स्थानों पर Wi-Fi मौजूद हो तो इस स्थिति में हम अपने मोबाइल, लैपटॉप डिवाइस से Easily इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं।
मोबाइल डाटा ना होने की स्थिति में हम किसी भी Secure वाईफाई नेटवर्क से कहीं भी कभी भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Connect Multiple Devices :- वाईफाई किसी भी यूजर को अपने विभिन्न Devices को इंटरनेट से Connect रखने में मदद करता है। आप एक Wi-Fi Router राउटर के जरिए अपने तथा family मेंबर्स तथा किसी अन्य user के डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं
Mobility : – वर्तमान समय में वायरलेस कनेक्शन नार्मल हो चुके हैं। यदि हम किसी Coffee Place या Hotels पर जाते हैं। तो वहां पर हम नेट के लिए बिना पैसा चुकाए High स्पीड डाटा कनेक्शन ऑन कर सकते हैं। इसलिए जैसे जैसे सार्वजनिक स्थानों पर वायरलेस नेटवर्क की संख्या बढ़ रही है लोगों के लिए इंटरनेट एक्सेस करना काफी सरल हो चुका है।
Cost :- यदि इसकी तुलना करें हम मोबाइल डाटा या फिर Cables से तो Wi-Fi इंटरनेट कनेक्शन यूजर्स तक काफी कम दाम में पहुंचता है। । हम एक अच्छी स्पीड में पूरे महीने कई सारे डिवाइस में Wi-Fi Router से इंटरनेट use कर सकते हैं, वह भी normal price में।
Easy to Use :- वाईफाई से अपने डिवाइस को कनेक्ट करने में महज कुछ सेकेंड लगते हैं। और इसमें किसी खास टेक्निकल नॉलेज की भी जरूरत नहीं होती इसलिए किसी भी यूजर के लिए इंटरनेट एक्सेस करना बेहद सरल है। अतः घर, ऑफिस या फिर सार्वजनिक स्थानों पर (public places) में आज हम आसानी से वाई फाई कनेक्ट कर पाते हैं।
Max Speed :- कभी सोचा है 1GB की कोई फाइल मात्र 2 सेकंड में डाउनलोड हो जाए? जी हां यह पॉसिबल है वाईफाई इंटरनेट के जरिए। 100 MBPS 500mbps या फिर 1GB प्रति सेकेंड की इंटरनेट स्पीड चाहते हैं तो वाईफाई का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
वाईफाई के नुकसान – Disadvantages of Wi-Fi in Hindi
Slow Speed :- यदि आपने कभी University, Hotels या सार्वजनिक स्थानों पर वाईफाई का इस्तेमाल किया होगा तो आप जानते होंगे वहां इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड Slow हो जाती है। वाईफाई से जितने अधिक Device Connect होंगे Data Transfer Rate Decrease होता जाता है।
Security :- अक्सर कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जहां वाईफाई के जरिए किसी डिवाइस के डाटा को चोरी किया जाता है। क्योंकि Wi-Fi कनेक्शन का इस्तेमाल करना पूरी तरह secure नहीं कहा जा सकता। यदि Wi-Fi में Proper Security Authentication Protocol या सही configurations न हो तो ऐसी स्थिति में वाईफाई हैक भी हो सकता है।
Not Easy To Operate :- कई बार Wi-Fi में ऐसी समस्या आ जाती है जिससे इंटरनेट चलना बंद हो जाता है। ऐसी स्थिति में यदि आपको थोड़ी सी भी टेक्निकल नॉलेज नहीं है तो फिर आपको टेक्नीशियन को बुलाना पड़ेगा और ऐसे में कार्य ठप्प हो सकता है।
Wi-Fi के Best Features
नेटवर्किंग की दुनिया में वाई फाई एक नया फील्ड कहा जा सकता है। Wi-Fi में डाटा ब्रॉडकास्टिंग रेडियो तरंगों द्वारा होती है। वाईफाई के इस्तेमाल से कोई भी यूजर इंटरनेट एक्सेस कर सकता है।
आज बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट, बिजनेस द्वारा वाईफाई तकनीक का इस्तेमाल अपने हितों के लिए किया जा रहा है। आज कॉफ़ी शॉप, लाइब्रेरी, होटल्स, यूनिवर्सिटीज हर जगह वाईफाई का इस्तेमाल देखा जा सकता है।
Cable Not Required :- वाई-फाई के जरिए न सिर्फ आप इंटरनेट चला सकते हैं, साथ ही आप डाटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भी Easily शेयर कर सकते हैं। और वर्तमान समय में तो कई ऐसे Devices हैं जिन्हें Wi-Fi नेटवर्क के जरिए दूर से ही कंट्रोल किया जा सकता है।
फिर चाहे वह किसी स्पीकर से म्यूजिक Play करना हो, Remotely कंप्यूटर को एक्सेस करना हो, Files शेयर करना हो इत्यादि कार्य सोचिए केबल के जरिए डिवाइस को कनेक्ट कर Task को करना कितना कठिन होता। लेकिन वाईफाई का उपयोग कर बिना Wire के डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है।
Establishing Secure Internet Connection :- ऑफिस या फिर घरों में वाईफाई तकनीक का इस्तेमाल अब नॉर्मल सा हो चुका है। दोस्तों वाई-फाई तकनीक को Secure बनाने की हर संभव कोशिश की गई है। जिस वजह से आज वाईफाई टेक्नोलॉजी का सिक्योरिटी सिस्टम अधिक विश्वसनीय हो जाता है, इसमें मौजूद Tools यूजर के डाटा Protect करते हैं। बेहतरीन नेटवर्क सिक्योरिटी की वजह से वर्ल्ड वाइड वाईफाई का इस्तेमाल आज हो रहा है। हालांकि हम किसी भी टेक्नोलॉजी को पूरी तरह secure नहीं कह सकते।
No Limitation : – उधर अन्य नेटवर्क से Wi-Fi के सिक्योरिटी की तुलना की जाए तो यहां पर इसके कई सारे फायदे सामने आते हैं। सिक्योरिटी के साथ-साथ हाई स्पीड इंटरनेट का भरोसा वाईफाई तकनीक यूजर्स को देती है क्योंकि जब बात हो एक Router से कई सारे डिवाइस तक इंटरनेट अच्छी स्पीड में पहुंचाने के लिए तो वाईफाई नेटवर्क से अच्छा इस समय कोई भी ऑप्शन user के दिमाग में नहीं आता।
बाई-फाई टेक्नोलॉजी का विस्तार?
आज मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट है, जो Wi-Fi तकनीक सपोर्ट करते है, for example – Smart TV. वर्तमान समय में Google, Amazon तथा Apple जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा मार्केट में Smart Device लांच किए गए जिनमें वाईफाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। वाईफाई टेक्नोलॉजी का विस्तार तेजी से हो रहा है। और खास बात यह है कि Wi-Fi तकनीक से युक्त इन स्मार्ट डिवाइस का इस्तेमाल करना लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। इस तरह एक वाईफाई के कई सारे फीचर्स यूजर को मिल जाते हैं। यहां पर हम कह सकते हैं कि Wi-Fi की कई सारी खूबियां होने की वजह से वाई-फाई तकनीक ने ब्लूटूथ को काफी पीछे छोड़ दिया है।
Surprising Facts About English Language In Hindi
Wi-Fi का इतिहास – History Of Wi-Fi In Hindi
वर्ष 1997 में पहली बार वाईफाई का आविष्कार किया गया तथा उसी वर्ष इस तकनीक को उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च कर दिया गया। 802.11 नामक एक समिति का गठन किया गया जो WLAN के लिए Communication को परिभाषित करने वाले मानकों का देख-रेख करती थी।
कुछ समय बाद Wi-Fi तकनीक को विभिन्न डिवाइस के बीच 2mbps स्पीड से data का आदान- प्रदान कर सकता था।राऊटर में किये गए विकास कार्य के बाद 1999 में Wi-Fi को घरेलू उपयोग के लिए लॉन्च कर दिया गया।
THINK Only What You Want In Life – Law of Attraction In Hindi – आकर्षण का सिद्धांत