इसमें 2 लाइन में ज़िन्दगी शायरी (2 Lines Zindagi Shayari) और 4 लाइन में (4 Lines Zindagi Shayari) दिल को छूने वाली ज़िन्दगी शायरी (Heart Touching Zindagi Shayari) मौजूद है जो आप को हौसला देने के साथ ही साथ सोचने पर मजबूर कर देंगी और सही दिशा भी दिखाएगी. हम आशा करते है ये लाइफ पोएट्री कलेक्शन इन हिंदी (Life Poetry Collection In Hindi) आप को बहुत बहुत पसंद आएगा. कृपया अपने विचार और ज़िन्दगी विषय पर अन्य शायरी कमेंट बॉक्स में पोस्ट करें.
![]() रोज रोज गिर कर भी मुक़म्मल खड़े हैं, ऐ ज़िंदगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं। |
कोई सुलह करवा दे जिंदगी की उलझनों से, बड़ी तलब सी लगी है आज मुस्कुराने की। |
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है, दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है। |
जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए, अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए। |
ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब है, शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे है |
जिन्दगी की दौड़ में, तजुर्बा कच्चा ही रह गया… हम सीख न पाये ‘फरेब’ और दिल बच्चा ही रह गया ! |
जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं, आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं, ज़िंदगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा, सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िंदगी कटती नहीं। |
ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ऐ ज़िंदगी तुझसे, बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो। |
दौड़ती भागती जिंदगी का यही तोहफ़ा है, खूब लुटाते रहे अपनापन फिर भी लोग खफा हैं। |
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की, जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है। |
वक्त के सितम ने गिराया फिर भी खड़ा हो गया, जिंदगी ने कई सबक दिए मैं उम्र से पहले ही बड़ा हो गया |
ये कशमकश है कैसे बसर ज़िंदगी करें, पैरों को काट फेंके या चादर बड़ी करें। |
ये ज़िन्दगी जो मुझे कर्ज़दार करती रही, कभी अकेले में मिले तो हिसाब करूँ |
अगले ही मोड़ सुकून होगा, चल जिंदगी थोड़ा और चले▪︎▪︎ |
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी जिंदगी, सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ। |
One comment