इस रोमांटिक शायरी कलेक्शन (Romantic Shayari Collection) में फूल (Flowers) और गुलाब (Rose) से जुडी केवल रोमांटिक शायरी हैं जो की गर्लफ्रेंड, प्रेमिका, वाइफ और लवर को समर्पित है. आप भी इनमें से कोई भी फूल शायरी (Phool Shayari), गुलाब शायरी (Rose Shayari) और रोमांटिक फूल शायरी वॉलपेपर (Romantic Phool Shayari Wallpaper) अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend), GF, पत्नी (Wife), Soul Mate, Fiancee, Would Be, Beloved, पार्टनर (Love Partner) और लवर (Lover) को शेयर कर सकते है हमे विश्वास है जिसको आप ये शायरी शेयर करेंगे वो मुस्कुराये बिना नहीं रह पायेगा.

इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में,
जहाँ देखे तू एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए।
Girlfriend Ki Tareef Mein Phool Shayari
———————————————-
सफर वही तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वही तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे है इस गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक है जहाँ तक तुम हो.,
Beloved Ki Tareef Mein Phool Shayari
———————————————-
हर कोई फूल-सा है लेकिन वो
फूल में फूल है गुलाब का फूल
Ramnath Shodharthi
रोमांटिक फूल शायरी
———————————————-
भरी बहार में इक शाख़ पर खिला है गुलाब
कि जैसे तू ने हथेली पे गाल रक्खा है
अहमद फ़राज़
रोमांटिक फूल शायरी
TOP 125 ZINDAGI SHAYARI – BEST 125 HINDI POETRY ON LIFE
———————————————-
क्यूँ गुलाबी रंग, खुशबू, इश्क़ आबाद नही हैं
कांटो मे खिला हर इक फूल गुलाब नही हैं
जरूर तुमने आज हिज़ाब हटाया होगा चेहरे से
आसमां तक नूर नुमाया हैं ये कोई महताब नही हैं
Wife Ki Tareef Mein Gulab Shayari
———————————————-

उनकी बातों का अजी क्या कहिये,
अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं।
Romantic Love Phool Shayari For Soul Mate
———————————————-
गुलाब आँखें, गुलाबी होंठ, वो इंसान है या गुल,
जिसे वो इक दफ़ा छू ले, गुलाबी फूल हो जाए
Prit
Romantic Love Phool Shayari
———————————————-
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं !!
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार,
तू तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं !!
Romantic Love Phool Shayari For Fiancee
———————————————-
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन
मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम
Treating Girlfriend As Rose Flower Shayari
100+ Bholenath Shayari Status Hindi Mein – Mahadev Hindi Poetry Wallpaper – Bhagwan Shiv Bhole Baba Quotes
———————————————-
फूलों सा कोमल चेहरा तेरा, तू संगमरमर की मूरत है
तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करूँ, तू इतनी खूबसूरत है।
Romantic Love Phool Shayari For Proposing
———————————————-

तस्वीर मैंने मांगी थी शोख़ी तो देखिये,
इक फूल उसने भेज दिया है गुलाब का।
Rose Poetry In Hindi
———————————————-
तारों में चाँद जैसी हो,
सावन की घटा- ए-बहार जैसी हो,
हो खूबसुरत तुम फूलो जैसी,
और फूलो में भी तुम गुलाब जैसी हो.
Love Rose Poetry In Hindi For Marriage Anniversary
———————————————-
तुम फूलों जैसे दिखते हो
फूलों के तुम क्या लगते हो
Ramnath Shodharthi
Flower Poetry In Hindi
———————————————-
तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो
बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे
सर से पाँव तक शराब जैसी हो.
Rose Poetry In Hindi, Najuk, Haseen, Sharab Shayari
———————————————-
तुमको देखा तो इक गुलाब खिला
तुमने देखा तो धूप मुस्काई
Akash Rajpoot
Phool Shayari Tareef Mein
———————————————-

खुशबू कैसे ना आये मेरी बातों से यारों,
मैंने बरसों से एक ही फूल से मोहब्बत की है
Flower Poetry In Hindi For Wife
———————————————-
फूल सारे आज ख़ुश हो रहे हैं
बाग़ में तेरे क़दम जो पड़े हैं
Rachit Sonkar
Flower Poetry In Hindi For Welcome
———————————————-
फूलों की सेज पर ज़रा आराम क्या किया
उस गुल-बदन पे नक़्श उठ आए गुलाब के
Adil Mansuri
Phool Shayari Tareef Mein
———————————————-
फूलों में गुलाब अच्छा लगता है और
हसीन चेहरे पर हिजाब अच्छा लगता है
Gulaab Shayari Tareef Mein
———————————————-
बात करने में फूल झड़ते हैं,
बर्क गिरती है मुस्कराने में,
नजरें जैसे फराखदिल साकी
खुम लुढाये मैखाने में।
Rose Poetry In Hindi
———————————————-

चाँद आहें भरेगा, फूल दिल थाम लेंगे,
हुस्न की बात चली तो, सब तेरा नाम लेंगे।
Bollywood Phool Songs Shayari Tareef Mein
———————————————-
वहाँ सलाम को आती है नंगे पाँव बहार
खिले थे फूल जहाँ तेरे मुस्कुराने से
Phool Shayari Tareef Mein
———————————————-
शोख़ियाँ फूलों से जब करने लगी बाद-ए-सहर
बारहा धोका हुआ है आप की आवाज़ का
नज़ीर रामपुरी
Phool Shayari Tareef Mein
———————————————-
फूलों सा चेहरा तेरा कलियों सी मुस्कान है
रंग तेरा देख के रूप तेरा देख के कुदरत भी हैरान है।
Bollywood Phool Songs Shayari
———————————————-
चमन के फूल भी तुझ को गुलाब कहते हैं
हमीं नहीं, हैं सभी लाजवाब कहते हैं
नज़र मिला के मेरे दिल की बात पहचानो
सुना है चेहरे को दिल की किताब कहते हैं
Bollywood Gulaab Songs Shayari
———————————————-

जब जब बहार आए और फूल मुस्कुराए,
मुझे तुम याद आए, मुझे तुम याद आए,
जब जब भी चाँद निकला और तारे जगमगाए,
मुझे तुम याद आए, मुझे तुम याद आए
Most Romantic Bollywood Phool Songs Shayari
———————————————-
ऐ फूलों की रानी बहारों की मल्लिका
तेरा मुस्काना गजब हो गया
ना दिल होश में है न हम होश में है
नजर का मिलाना गजब हो गया
Bollywood Phool Songs Shayari
———————————————-
फूल गुलाब का, फूल गुलाब का
लाखों में हजारों में, एक चेहरा जनाब का
वादा बहार का, वादा बहार का
उम्र भर गायेंगे नगमा ये प्यार का
Bollywood Gulab Ka Phool Songs Shayari
———————————————-
ए गुलबदन फूलों की महक कांटों की चुभन
तुझे देख के कहता है मेरा मन
कहीं आज किसी से मुहब्बत ना हो जाए
Bollywood Phool Songs Shayari
———————————————-
लिखे जो ख़त तुझे वो तेरी याद में
हज़ारों रंग के नज़ारे बन गए
सवेरा जब हुआ तो फूल बन गए
जो रात आई तो सितारे बन गए
Bollywood Phool Songs Shayari
———————————————-