Chanakya Story In Hindi – ज्ञानवर्धक प्रेरक आखें खोल देने वाली चाणक्य कथा

Chanakya Suvichar Hindi Story Prerak Motivational Inspiring Thoughtful Chanakya HIndi Katha
motivational and inspiring hindi short story by chanakya

एक दिन चाणक्य का एक परिचित उनके पास आया और उत्साह से कहने लगा, ‘आप जानते हैं, अभी-अभी मैंने आपके मित्र के बारे में क्या सुना?’

चाणक्य अपनी तर्क-शक्ति, ज्ञान और व्यवहार-कुशलता के लिए विख्यात थे। उन्होंने अपने परिचित से कहा, ‘आपकी बात मैं सुनूं, इसके पहले मैं चाहूंगा कि आप त्रिगुण परीक्षण से गुजरें।’

उस परिचित ने पूछा, ‘ यह त्रिगुण परीक्षण क्या है?’

Best 10 Hindi Motivational Stories – प्रेरक हिंदी कहानियां जो आपकी सोच बदल देंगी

चाणक्य ने समझाया , ‘ आप मुझे मेरे मित्र के बारे में बताएं, इससे पहले अच्छा यह होगा कि जो कहें, उसे थोड़ा परख लें, थोड़ा छान लें। इसीलिए मैं इस प्रक्रिया को त्रिगुण परीक्षण कहता हूं। इसकी पहली कसौटी है सत्य। इस कसौटी के अनुसार जानना जरूरी है कि जो आप कहने वाले हैं, वह सत्य है। आप खुद उसके बारे में अच्छी तरह जानते हैं?’

‘नहीं,’ वह आदमी बोला, ‘वास्तव में मैंने इसे कहीं सुना था। खुद देखा या अनुभव नहीं किया था।’

‘ठीक है,’ – चाणक्य ने कहा, ‘आपको पता नहीं है कि यह बात सत्य है या असत्य। दूसरी कसौटी है -‘ अच्छाई। क्या आप मुझे मेरे मित्र की कोई अच्छाई बताने वाले हैं?’

‘नहीं,’ उस व्यक्ति ने कहा। इस पर चाणक्य बोले,’ जो आप कहने वाले हैं, वह न तो सत्य है, न ही अच्छा। चलिए, तीसरा परीक्षण कर ही डालते हैं ।’

Top 125 Zindagi Shayari – Life Poetry In Hindi Font – 125 शेर ओ शायरी हिंदी में ज़िन्दगी के बारें में जो आपका दिल छू लेंगी और सोचने पर मजबूर कर देंगी

‘तीसरी कसौटी है – उपयोगिता। जो आप कहने वाले हैं, वह क्या मेरे लिए उपयोगी है?’

‘नहीं, ऐसा तो नहीं है।’ सुनकर चाणक्य ने आखिरी बात कह दी।’ आप मुझे जो बताने वाले हैं, वह न सत्य है, न अच्छा और न ही उपयोगी, फिर आप मुझे बताना क्यों चाहते हैं?’

इस चाणक्य स्टोरी को यूट्यूब पर देखे (Watch This Chanakya Story On Youtube):

अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो कृपया इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें….

Leave a Reply