हलके में ना ले शुगर की बीमारी को (Don’t Take Diabetes Lightly In Hindi)
शुगर की बीमारी को डायबिटीज़, मधुमेह, या शक्कर की बीमारी के नाम से भी जाना जाता है. डायबिटीज़ की बीमारी को हम लोग बहुत ही हल्के और सामान्य में ले लेते हैं. जबकि यह एक जानलेवा बीमारी है. यह बहुत गंभीर रोग है डायबिटीज को नजरअंदाज करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. यह शरीर में कई जटिलताएं बढ़ा सकता है जैसे हार्ट की बीमारी या स्ट्रोक, अंधापन या रेटिनोपैथी, किडनी का खराब होना और पैरों की समस्या.
Read more