100+ Bholenath Shayari Status Hindi Mein – Mahadev Hindi Poetry Wallpaper – Bhagwan Shiv Bhole Baba Quotes

Mahamrityunjay Maha Mantra Wallpaper - Bhagwan Shiv Bolenath Mahadev Ki Jai Bhole Baba - Om Namay Shivay
Mahamrityunjay Maha Mantra Wallpaper – Bhagwan Shiv Bolenath Mahadev Ki Jai – Om Namay Shivay

ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्,
उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।।

भोलेनाथ स्टेटस इन हिंदी

ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास, ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती हैं अच्छे दिन की शुरुवात, बोलो ॐ नमः शिवाय !! #महाकाल।

आँख मूंदकर देख रहा हैं साथ समय के खेल रहा हैं,
महादेव महाएकाकी जिसके लिए जगत हैं झांकी
वही शुन्य हैं वही इकाई जिसके भीतर बसा शिवाय।

भोलेनाथ की शायरी

आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को,
100 जन्म भी कम हैं भोले, अहेसान तेरा चुकाने को।

Mahalkal Status Shayari Hindi

आपके प्रेम मे हम महाकाल इतने चूर हो रहे हैं,
लिखते आपके बारे मे और खुद मशहूर हो रहे हैं।

शिव की शायरी

उसने ही जगत बनाया हैं, कण कण में वो ही समाया हैं,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा, सिर पर जब शिव का साया हैं।

Om Namay Shivay – Bhole Baba Shayari

ऊँ नमः शिवाय शब्द में सारा जग समाए,
हर इच्छा पूरी कर जाएँ भोले बाबा वो कहलाएँ।

Kan Kan Mein Bholenath Shayari Status

कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास हैं,
हर भक्त के लिए आप और हर भक्त आपके लिए खास हैं।

Kabhi To Milenge – Mahadev Shayari Status Bhakton Ke Liye

कभी तो मिलेगें महादेव हम-प्रयास निरन्तर जारी हैं,
हल्के में मत लेना भोलेनाथ आपके भक्तों की आशिकी भी बडी न्यारी हैं।

Jai Shiv Shankar Shayari Status

कर से कर को जोड़कर, शिव को करू प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर, सफल होवें सब काम, जय शिवशंकर।

Bhole Ke Bhakt Shayari For Boys

कल एक दोस्त बोला पार्टी दे दे, अरे भाई पार्टी तो लड़किया दिया करती हैं
हम तो भोले के भक्त हैं, भंडारा किया करते हैं।।

Mahadev Bhole Shankh Shayari

कहाँ से लाऊं वो शंख जो भोले को सुनाई दे,
सुबह सवेरे लोग निहारे अपनी सूरत, मुझे तो बस महादेव ही दिखाई दे।

Trinetra Mahdev Hindi Shayari Status

काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक,
शक्ति अनेक शिवशक्ती एक नेत्र अनेक त्रिनेत्रधारी एक।

Trilok Mahakaal Shiv Shayari

काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम, शिव भी तुम और सत्य भी तुम।

Kismat Badalne Wale Bholenath Shayari Status

किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।

Bholenath Se Dua Hindi Poetry

कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।

Shivshambhu Shankar Bhootnath Hindi Shayari Status

कोई कहे शिवशंभू और शंकर कोई कहे कैलाशपति,
कोई कहे भुतनाथ मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।

Mahadev Ka Diwana Attitude Shayari Status

कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।

Mera Bhola Nazar Aata hai Shayari Status For Whatsapp

कौन कहता हैं मेरा भोला नजर नहीं आता,
बस वही तो नजर आता हैं जब कोई और नजर नहीं आता।

Bholenath Ki Diwani Ladkiyon Par Shayari

खूबसूरत लड़कियों के दीवाने तो सभी होते हैं,
पर हम तो उन लडकियों के दीवाने हैं जो लड़कियां भोलेनाथ की दीवानी हैं।

Har Har Mahadev Suvichar Status

गुनाह करके कहा छुपाओगे,
ये जमीं ये आसमा सब उसका हैं
|| हर हर महादेव ||

Bhagwan Shiv Quotes Hindi Mein

घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन जीवन से दूर हूँ,
श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ।

Chilam Mahadev Bhole Baba Shayari Status

चिलम के धुंये में हम खोते चले गये, बाबा होश में थे, मदहोश होते चले गये,
जाने क्या बात हैं, महादेव के नाम में न चाहते हुये भी उनके होते गए।

Har Jagah Shiv Hai Hindi Captions For Instagram

जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं
हैं वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं।

Bhole Baba Status Picture Mahadev Ka Dewaana Bhagwan Shiv Shayari Quote Bholenath Instagram Caption
Bhole Baba Status Picture Mahadev Ka Dewaana Bhagwan Shiv Shayari Quote Bholenath Instagram Caption

जब जमाना मुश्किल में डाल देता हैं,
तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।

Rom Rom Mein Shiv Shayari Status For Facebook

जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।

महादेव के भांग गांजा और चिलम स्टेटस

जिन्दा साँस और मुरदा राख चिलम मे गाँजा दूध मे भाँग,
देव भी सोचे बार बार दम लगाये हजार बार ऐसे है महाकाल।

ॐ नमः शिवाय महादेव स्टेटस शायरी

जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय।

Wo Kaise Hua Anaath Hindi Bholenath Captions

जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ,
वो कैसे हुआ अनाथ।

Shambhu Nath Shayari Status

जैसे तिल में तेल हैं, ज्योँ चकमक में आग,
तेरा शंभू तुझ में हैं, तू जाग सके तो जाग में।

Mahakal Dil Se Deta Hai Best Shayari

जो महाकाल को दिल देता हैं,
महाकाल उसे दिल से देता हैं।

Bhagwan Shiv Saare Kaam Banayega Hindi Status

जो शिव के गुण गायेगा,
शिव उसके सारे काम बनाएगा।

Dum Dum Bholenath Hindi Status

डम डम डम कुछ डोल रहा हैं,
बम बम बम कोई बोल रहा हैं।

Bholenath Ka Hath Hindi Status

तमनाओं की महफ़िल तो हर कोई सजाता हैं,
मगर पूरी उसकी ही होती हैं जिसके सर पर भोलेनाथ का हाथ होता हैं।

Shiv Ratri Hindi Status

तुम रिझाना अपनी प्रेमिका को, हम भोलेनाथ को रिझाएंगे,
तुम मनाना Valentine, हम तो शिवरात्रि मनायेंगे।

Bhagwan Shiv Bhakti Gungaan Hindi Status

तेरा गुणगान करूँ, तेरी ही भक्ति करूँ,
तेरा सानिध्य हो अलंकरण हो, भक्ति का अनुकरण हो।

Bholenath Ka Pyaar Hindi Shayari Status

दुनिया की इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी हैं
अपने लाइफ में तो सिर्फ भोलेनाथ और मम्मी पापा का प्यार ही काफी हैं।

Mahadev Ke Charan Hindi Shayari Status

दुनिया की हर मुहब्बत मैने, स्वार्थ से भरी पायी हैं,
पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं।

Bholenath Hindi Shayari Status

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ,
पर सिर्फ आपको महादेव हर पल आने संग देखता हूँ।

Bholenath Ke Diwane Attitude Hindi Shayari Status

दुश्मनों कि ताकत से हम मरा नही करते,
भोलेनाथ के दिवाने है हम किसी से डरा नही करते।

Bholenath Hindi Shayari Status

धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी, कोडी नही खजाने में,
तीन लोक बसती में बसा कर, आप रहे बीराने में।

Bholenath Ke Darshan Hindi Shayari Status

नतमस्तक हैं आपके आगे शीश भोले और कहीं न झुकने देना,
भोलेनाथ बस दर्शन दे दो फिर चाहे मेरे प्राण ही हर लेना।

Jai Mahadev Hindi Shayari Status

ना खौफ हैं तुम्हे खोने का, ना डर हैं प्रेम इजहार में
जब से रखे कदम तेरे संसार मेंजाना हैं फर्क क्या हैं मोह और प्यार में
|| जय महादेव ||

Mahadev Ke Charnon Ki Dhool Hindi Shayari Status

ना चाह मुझको दौलत की, ना शौक मुझको जन्नत का,
बिन मतलबी सा बन्दा हूँ, महादेव तेरे चरणों की धूल पे मरता हूँ।

Bholenath Ki Jai Hindi Shayari Status

ना चिंता ना भय हो,
भोले नाथ आपकी जय हो।

Mera Mahadev De Jata Hai Hindi Shayari Status

ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं,
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं।

Bholenath Ke Bhakt Hindi Shayari Status

ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम।

Bholenath Ka Pujari Hindi Shayari Status

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ।

Trishuldhari Shivshambhu Hindi Shayari Status

नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु।

Bhagwan Shiv Hindi Shayari Wallpaper Bholenath Suvichar Mahadev Stutus Hindi Bhole Baba Quote
Bhagwan Shiv Hindi Shayari Wallpaper Bholenath Suvichar Mahadev Stutus Hindi Bhole Baba Quote

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा।

Mahadev Hindi Shayari Status

महफिल को महादेव सजाते हैं, आते हैं वो जिनको मेरे महादेव बुलाते हैं
जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हैं।

Mahakal Hindi Shayari Status

महाकाल तेरे दरबार में आना
और कृपा पाना जैसे भूखे पंछी को दाना।

Mahadev Hindi Shayari Status

महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा,
मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा।।

Bholenath Hindi Shayari Status

मिलावट हैं भोलेनाथ तेरे इश्क में इत्र और नशे की,
तभी तो मैं थोड़ा महका हुआ और थोड़ा बहका हुआ हूँ।

Mahakaal Hindi Shayari Status

मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नही सुनेगा,
कर्म की गति ही बताएगी तुम्हे कहा घसीटा जायेगा महाकाल।

Mahadev Hindi Shayari Status

मेरे नयनो मे दर्शन हो नयनो मे इतने चाह देना,
मेरे हृदय मे वास हो हृदय मे इतना प्रेम देना
मेरे मस्तक मे भाव हो मस्तक मे इतना ज्ञान देना।

Shiv Hindi Shayari Status

मैं आग हूँ, मैं राख हूँ, मैं पवित्र राष हूँ, मैं पंख हूँ मैं श्वाश हूँ
मैं ही हाड़ माँस हूँ, मैं ही आदि अनन्त हूँ मैं शिव हूँ।

Bholenath Hindi Shayari Status

मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ हैं,
वो मेरी गलतियाँ भूल जाते हैं, और मैं उनकी महेरबानियाँ।

Mahadev Hindi Shayari Vichar

मैं योग निद्रां में शम्भु हूँ,
निद्रां के बहार शंकर और जाग गया तो रुद्र हूँ।

Jai Mahadev Hindi Shayari Status

मैंने कब कहा भोलेनाथ मुझे रोने मत देना
मगर तेरे सिवा कही और झुकना पड़े ऐसा होने मत देना
|| जय महादेव ||

Mahakal Ki Bhakti Hindi Shayari Status

मौत की गोद में सो रहे हैं,
धुंए में हम खो रहे हैं,
महाकाल की भक्ति हैं सबसे ऊपर,
शिव शिव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं।

Mahadev Apna Bana Liya Hindi Shayari Status

यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया।

Mahalkal Status Hindi

ये दिल तुमसे, ये जान तुमसे हैं,
तुम्हे कैसे भूल सकता हूँ, महाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे हैं।

Bholenath Ka Nasha Hindi Status

ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय।

Mahalkal Status Hindi

राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं, अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं।

Mahalkal Status Hindi

रोती हुई आँखों को मेरे महाकाल ही हँसाते हैं,
जब कोई नहीं आता तब महाकाल ही आते हैं।

Mahalkal Shiv Status Hindi

रोम रोम में शिव हैं, दुनिया भर में शिव हैं,
आज भी शिव हैं कल भी, ये महाकाल शिव हैं।

Lord Shiva Status Hindi

लाखों दिल झूमते हैं ना जाने किस ओर ठिकाना हैं,
तेरा मेरे भोलेनाथ, तेरे दर्शन को बेचैन हज़ारों तुझे ढूँढ़ते हैं।

Lord Shiva Status Hindi

वही शुन्य हैं वही इकाई,
जिसके भीतर बसा शिवाय।

विभत्स हूँ, विभोर हूँ, मैं समाधी में ही चूर हूँ,
मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ।

वोही अमर हैं और प्रत्येक मृत्यु में वोही मरते भी हैं,
महापर्वत हैं वो और सृक्ष्म तृण भी वही हैं,
बंधन हैं वो और मुक्ति भी वहीं हैं।

Shiv Kripa Status Hindi Mein

व्याप्त हैं शिव सृष्टि में, शिव सत्य दोनों एक हैं,
शिव कृपा से सत्य का पथ दृष्टिगत हो आपको।
जय शिव शंभो, हर हर महादेव

Shiv Kripa Status Hindi Mein

शंकरशिव भोले, उमापति महादेव,
तारणहार परमेश्वर, विश्वरुप महादेव।

Shiv Ka Daas Status Hindi Mein

शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास ॥

Mahadev Ke Ekdam Naye Status Shayari Quote Suvichar Aashirwad Kripa Blessings God Shiv Wallpaper
Mahadev Ke Ekdam Naye Status Shayari Quote Suvichar Aashirwad Kripa Blessings God Shiv Wallpaper

हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,
जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ।

महादेव स्टेटस इंस्टाग्राम

निराश नहीं करते बस एक बार सचे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो
जय भोले जय भंडारी तेरी हैं महिमा न्यारी।

महादेव स्टेटस इंस्टाग्राम

पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ।

महादेव स्टेटस इंस्टाग्राम

पी के भांग जमा लो रंग, जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम SHIV BHOLE का दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
पैसा नही हैं मेरी जेब मे सिर्फ महाकाल की तस्वीर हैं,
सुबह शाम उसे देखता हूँ क्योंकि वो ही मेरी तकदीर हैं।।

भगवान शिव सुविचार हिंदी में

फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर शंभू,
अदाये लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा हैं।

भगवान शिव सुविचार हिंदी में

बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा दो मेरे भोलेनाथ को,
महादेव खुश हो जायेंगे, जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को।

भगवान शिव सुविचार हिंदी में


बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।

भगवान शिव सुविचार हिंदी में

बैठा हैं शमशान में वो लिये कपाल,
साथ डमरू त्रिशूल हैं और जटा विशाल,
भैरव गोरख अघोर नागा और पूजे चांडाल।

भगवान शिव सुविचार हिंदी में

भक्ति ऐसी धड़कन बन जाए,
साँस आए तो नाम शिव का आए,
शिव भक्ति का नशा ऐसा छा जाए,
बंद हो आँखें भी तो नज़र मेरे भोलेनाथ ही आए।

भोलेनाथ भगवान शिव महादेव शायरी स्टेटस हिंदी

भोले तेरे भी शौक निराले हैं,
कहीं चिलम कहीं गांजा कहीं विष के प्याले हैं।

भोलेनाथ भगवान शिव महादेव शायरी स्टेटस हिंदी

भोलेनाथ का मैं भक्त सु, हनुमान जी का चेला,
जिस दिन आ गया अपनी आली पै मैं SYSTEM हिला दयुंगा अकेला।

भोलेनाथ भगवान शिव महादेव शायरी स्टेटस हिंदी

भोलेनाथ की दुनिया फुल रंगीन,
तू भी होजा इसमें लीन।

भोलेनाथ भगवान शिव महादेव शायरी स्टेटस हिंदी

भोलेनाथ के भक्त हैं, इसलिये भोले बनकर फिरते हैं,
पर याद रखना कभी-कभी हम तांडव करना भी जानते हैं।

भोलेनाथ भगवान शिव महादेव शायरी स्टेटस हिंदी

भोलेनाथ, तेरी नशे वाली आँखों का बड़ा नाम हैं,
आज नजरों से पिला दे गांजा भांग का क्या काम हैं।

भोलेनाथ भगवान शिव महादेव शायरी स्टेटस हिंदी

शिव अनादि हैं, अनन्त हैं, विश्वविधाता हैं,
जो जन्म मृत्यू एवं काल के बंधनो से अलिप्त स्वयं महाकाल हैं।

भोलेनाथ भगवान शिव महादेव शायरी स्टेटस हिंदी

शिव भुल जाए मेरी तकलीफ कोई गम नही,
तुम्हारी श्रद्धा की मेरी पहचान हैं, इसके बिना दुनिया में मेरी कोई ओकात नही।

भोलेनाथ भगवान शिव महादेव शायरी स्टेटस हिंदी

शिव ही दीपक, शिव ही बाती,
शिव जो नही, तो सब कुछ माटी।
नीलकंठ ‪‎महादेव की जय,
ॐ नमः शिवाय

भोलेनाथ भगवान शिव महादेव शायरी स्टेटस हिंदी

सब कहते हैं तू इतना खुश कैसे रहने लगा हैं,
मैंने कहा- “मैं Bholenath को follow करने लगा हुँ”
जिनके नेत्रों में हैं परमानंद और मुख पर हैं भोलापन।

भोलेनाथ भगवान शिव महादेव शायरी स्टेटस हिंदी

सभी कारणो के प्रमुख कारण, महायोगी, वैरागी निराकार, निर्गुण,
सुंदरता की परिभाषा, और आकर्षण की पराकाष्ठा ऐसे मेरे भोलेनाथ देवो के देव महादेव को प्रणाम।

शेयरचैट भोलेनाथ स्टेटस

सिर उठा के चलते हैं, महादेव के मेहरबानी हैं,
भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।

शेयरचैट भोलेनाथ स्टेटस

सिर्फ कह देने से कोई भगवान नहीं हो जाता,
विष पान करना पड़ता हैं शिव शंकर की तरह।

शेयरचैट भोलेनाथ स्टेटस

स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल महाकाल का वंदन करते हैं।

भोले बाबा स्टेटस इंस्टाग्राम के लिए

हँस के पी जाओ भांग का प्याला,
क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला।

भोले बाबा स्टेटस इंस्टाग्राम के लिए

हम बनारसी हैं गुरु हम पर भोलेनाथ का साया हैं,
हमारे लिए महादेव ही सबकुछ बाकी सब मोहमाया हैं।

भोले बाबा स्टेटस इंस्टाग्राम के लिए

हर आरम्भ का मैं ही अंत हूँ,
हर अंत सदैव मेरा ही आरम्भ होगा, मैं केवल शिव ही नही सदाशिव हूँ।

भोले बाबा स्टेटस इंस्टाग्राम के लिए

हवाओं में गज़ब सा नशा छा गया,
लगता है भोले बाबा का भक्त आ गया।

भोले बाबा स्टेटस इंस्टाग्राम के लिए

हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं।

Kailash Ke Raja Bholenath Shayari Status Facebook

हे कैलाश के राजा, दम लगाने आजा,
चिलम बनाई ताज़ा, ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा।

Bholenath Se Prarthna Shayari Status

हे मेरे भोलेनाथ, सुख देना तो बस इतना देना कि मन में “अहंकार” ना आ जाये
और दु:ख देना तो बस इतना देना कि “आस्था” ना चली जाये।

Search Terms On Google:

Ladkon Ke Liya Mahadev Shayari Status, Mahadev Caption Shayari For Insta, Bholenath Caption Instagram, Instagram Mahadev Status, Insta Shayari Bhole Baba, Mere Baba Status Hindi Mein, Mere Baba Shayari Hindi Mein, Bholenath Shayari Hindi Font Mein, Shiv Ji Par Hindi Shayari, Shiv Bhagwan Par Hindi Status, Shiv Shayari Picture, Shiv Status Picture Hindi, Shiv Bhakti Shayari, Shiv Prem Shayari, Shiv Ka Diwana Shayari, Shiv Ke Bhakton Ke Liye Shayari, Jai Shiv Hindi Shayari, Om Namay Shivay Hindi Shayari, Om Shiv Shayari Status, Shiv Shayari Status Wallpaper For Dp, Shiv Attitude Status Picture For Dp,  महादेव स्टेटस इन हिंदी डाउनलोड, महादेव स्टेटस एटिट्यूड, महादेव स्टेटस, महादेव स्टेटस शायरी, महादेव स्टेटस इंस्टाग्राम, महादेव स्टेटस फोटो, संस्कृत में महादेव स्टेटस, शेयरचैट महादेव स्टेटस, महादेव विचार हिंदी में, भगवान शिव सुविचार हिंदी में, महादेव स्टेटस, महादेव इमेज शायरी के साथ

One comment

  1. Pingback: Phool Shayari In Hindi For Girlfriend, Wife – Romantic Love Rose Poetry – eHindiNow

Leave a Reply